प्रदीप कुमार गांगले
18 दिनों की मध्यप्रदेश की यात्रा पर निकले श्री बाल कृष्णन (बालु) मेनन 28 सितंबर को ग्राम पर्यटन बोथू से सियाराम बाबा व शिवलिंग निर्माण के लिए प्रसिद्ध बकावा पहुँचे। इसके पश्चात श्री मेनन बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल रावेरखेड़ी पहुंचे। जहां रावेरखेड़ी के निवासी श्री अनिल राठौर "बाजीराव" जी और बकरी छाप के श्री शुभम तिवारी और श्री दीपक दुबे के साथ बाजीराव समाधि स्थल पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। श्री मेनन ने कहा कि बाजीराव पेशवा को मैं अपने आराध्य की तरह पूजता हूँ। आज उनकी समाधि स्थल पर आकर मेरे मन में कई तरह के भाव आ रहे है।
बाजीराव पेशवा जी जीवन भर देश को बचाने के लिए युद्ध लड़ते रहे। मुझे लगता है उनके जीवन को हमें जन जन तक पहुंचना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री मेनन ने पेशावाओ की पारंपरिक पगड़ी पहनाकर बाजीराव जी को नमन किया। इसके बाद श्री मेनन ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच कर शिव के दर्शन किए।
बकरी छाप के परियोजना अधिकारी ने बताया कि उनकी संस्था रावरखेड़ी में ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं पर काम करेंगे। 29 सितम्बर को श्री मेनन मांडू में बने ग्रामीण पर्यटन होम स्टे में विजिट करेंगे।