मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली तहसील कार्यालय पर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हलके के पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी की पहचान श्याम सुंदर शर्मा के रूप में हुई है। पटवारी ने पिता की मृत्यु होने के बाद जमीन नामांतरण के लिए पीड़ित से पैसों की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार मनोज सिंह जादौन निवासी सुमावली के पिता चंदन सिंह जादौन की मृत्यु हो जाने पर जमीन अपने नाम नामांतरण कराना चाहता था। इसके लिए वह तहसील ऑफिस सुमावली में पहुंचा, जहां हल्का पटवारी श्याम सुंदर शर्मा ने नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगी। करीब 6 महीने पहले उसने 2500 रु की मांग की थी।