Homeप्रदेशगुफा में मिले 188 साल के बाबा कौन हैं, इंटरनेट पर तहलका...

गुफा में मिले 188 साल के बाबा कौन हैं, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो, अब तक 3.5 करोड़ लोगों ने देखा,इंटरनेट पर वायरल है एक बाबा का वीडियो,बाबा की उम्र को लेकर किया जा रहा गलत दावा

गुफा में मिले 188 साल के बाबा कौन हैं, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो, अब तक 3.5 करोड़ लोगों ने देखा

खरगोन: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी पोस्ट डाल दी जाती हैं, जिसमें सच्चाई भले ना रहे लेकिन उसे व्यूज लाखों और करोड़ों में मिल जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया है।

क्या है वायरल वीडियो का सच

ब्लू टिक लगे Concerned Cjtizen @ BGatesIsaPyscho नामक एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें लिखा है कि ‘एक भारतीय व्यक्ति गुफा में मिला है और कथित तौर पर इनकी आयु 188 वर्ष बताई जा रही है।’ 3 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को 34.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे 4856 बार रीपोस्ट किया गया है।

दावे पर लोगों ने उठाए सवाल

हालांकि इस दावे को लेकर लोग सवाल उठाने लगे। कुछ यूजर्स ने इसे गलत निरूपित करते हुए बताया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के संत का है। यहां नर्मदा किनारे भट्टयन बुजुर्ग में संत सियाराम बाबा रहते हैं।

वीडियो का हुआ फैक्ट चेक

डेटा वेरिफिकेशन समूह दी इंटेंट डाटा (D-Intent Data) ने भी इस वायरल वीडियो को गलत करार दिया है। समूह ने अपने विश्लेषण में इस वीडियो को मिसलीडिंग बताया है। X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा ‘उक्त वीडियो में एक बुजुर्ग सन्त को कुछ व्यक्तियों द्वारा मदद करते हुए दिखाया गया है और यह दावा किया गया है कि 188 साल के यह बुजुर्ग गुफा में मिले हैं।

फैक्ट चेक में गलत पाया गया वीडियो

उन्होंने आगे लिखा ‘यह दावा गलत है और उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का नाम सियाराम बाबा है जो करीब 109 साल के हैं। वे इस उम्र में भी अपना सभी काम खुद करते हैं और डोनेशन के रूप में केवल ₹10 लेते हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular