नोएडा
नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां दो छात्र गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। गौतम बुद्ध नगर की नामचीन यूनिवर्सिटी अक्सर किसी न किसी मामले में सुर्खियों में बना रहता है। अपने वर्चस्व को बनाने के लिए छात्रों ने यूनिवर्सिटी को ही कुश्ती का अखाड़ा बना लिया। मामले को बताया गया कि किसी महिला मित्र को लेकर दो छात्र गुटों ने आपस में लड़ाई शुरु की, जिसके बाद छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
यह मामला कोई नया नहीं बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा की गई मारपीट हुई थी। वायरल हो रहे इस वीडियो साफ दिख रहा है कि दो गुट के छात्र आपस जमकर लड़ाई कर रहे हैं लेकिन इसमे बचाव के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है छात्रा आपस में लड़ रहे लेकिन कोई इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।
पहले भी हो चुके ऐसे मामले
ऐसा ही एक वीडियो पहले भी सामने आया था, जहां यूनिवर्सिटी कैंपस में 7-8 छात्र एक छात्र की पिटाई कर रहे थे। कुछ छात्र को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं तो कुछ हॉकी स्टिक से। वहीं, कैंपस में मौजूद अन्य छात्र खड़े होकर मारपीट देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी दिनों तक वायरल रहा।