प्रदीप कुमार गांगले
नवरत्न पब्लिक स्कूल मेनगांव मैं
संचालक महोदय नवरत्न जी यादव , प्राचार्य महोदया, समस्त शिक्षक एवं बच्चों द्वारा परम पूज्य संत श्री सियाराम बाबा जी को मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | निमाड़ को पहचान दिलाने वाले परमहंस सियाराम बाबा के निधन पर समूचे निमाड़ में शोक लहर दौड़ गई संस्था के संचालक ने इस वेदना पर शोक जाहिर करते हुवे संस्था के सभी शिक्षकों, छात्र, छात्राओं को उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की