प्रदीप कुमार गांगले
आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत होगी विभिन्न गतिविधियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 से आयुष्मान भारत निरामय योजना शुरू की गई है। आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान आपके द्वार थीम पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जागरूकता फैलाना है तथा अधिक से अधिक लोगों तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाना है।
आयुष्मान भारत पखवाड़ा अंतर्गत 20 से 30 सितम्बर 2024 तक विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों जैसे घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं केे द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण करना, पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई.डी. निर्माण कार्य, स्कुल और कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताए, चित्रकला, नारा लेखन, निबंन प्रतियोगिता, पंचायत स्तर पर ग्राम सभाएं, आयुष्मान चौपाले, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान मेला, वृद्धाश्रम, अस्पतालों अन्य स्थानों पर 70 से अधिक उम्र के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी निर्माण आदि गतिविधियो का आयोजन किया जाएगा।