HomeUncategorizedशासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालया में हुआ जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालया में हुआ जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन

व्यंजन, पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पोषण माह अंतर्गत 24 सितंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में व्यंजन एवं पोस्टर प्रतियोगिता एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनिमिया जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या उपस्थित रही।

कार्यक्रम के नोडल एवं परियोजना अधिकारी सुनील मोरे एवं कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी भीकनगांव राजेश केरावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक, जिला परियोजना सहायक एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रही। व्यंजन प्रतियोगित मे कुल 80 प्रतिभागियों द्वारा मोटे अनाज से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये गये। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर प्रर्दशनी लगायी गई। पोषण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगीता आयोजित की गई।

व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री मोनिका कुशवाहा सेक्टर लालखेडा भीकनगांव (तिरंगा थाली), द्वितीय पुरस्कार सुश्री आशा भारती परियोजना सनावद एवं तृतीय पुरूस्कार श्रीमती ज्योत्स्ना जायसवाल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शालु इंगले, द्वितीय श्रीमती रोशन खान एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती अपेक्षा को दिया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम फेमिदा शेख, द्वितीय रिंकी गोले एवं तृतीय हंसा निरवेल को दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आवास्या द्वारा पोषण के महत्व एवं पोषण स्ततर मे सुधार के लिए संदेश दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री परिहार द्वारा महिलाओं को पोषण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के और कुपोषण को दूर करने की बात कही गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular