प्रदीप कुमार गांगले
खरगोन/दशहरा के पावन पर्व पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव और कसरावद विधायक सचिन यादव ने शनिवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैलगाड़ी पर सवार होकर श्रीराम के जयघोष के साथ अपने गृहग्राम बोरावां में दशहरा मनाने निकले और रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। रावण दहन होने के पश्चात अरूण यादव और सचिन यादव ने ग्रामवासियों को गले मिलकर दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री यादवद्वय द्वारा क्षेत्रवासियों, प्रदेश,जिले के साथ ही देश के लिए भगवान श्रीराम से अमन-चैन, सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर किशोर यादव, राजेश यादव, जगदीश यादव, हेमेंद्र यादव, डोंगर यादव, अनिल यादव के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
दशहरा मिलन समारेह में विधायक सचिन यादव ने गले मिलकर दी बधाई
गृहग्राम बोरावां में रविवार को आयोजित दशहरा मिलन समारोह में पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव एवं मप्र के पूर्व कृषि मंत्री रहे कसरावद विधायक सचिन यादव ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से गले मिलकर विजयादशमी की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी । उन्होनें कहा कि दशहरे का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए ।