प्रदीप कुमार गांगले
- विशेष अभियान के अंतर्गत जिला खरगोन के वृत्त भीकनगांव में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही कर 68030 की मदिरा जप्त।
खरगोन जिले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत्त- भीकनगांव में आज दिनांक 09.10.2024 को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्रवाई कर ग्राम सोमला , बंजर , सिराली ,नूरियाखेड़ी तथा बोरूट में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही कर वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,29 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 600 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर विधिवत् सैंपल लेकर नष्ट किया । कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य रु.68030/- रुपए है।
उक्त कार्यवाही में वृत के आबकारी प्रधान आरक्षक गणपत सागोरे, आरक्षक ऋषिकेश मालवीय तथा राधेश्याम मंडलोई का योगदान रहा।
सहायक आबकारी आयुक्त तिवारी ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।