HomeUncategorizedआनंद नगर मंडी में डॉलर चना मैं भाव की कमी को लेकर...

आनंद नगर मंडी में डॉलर चना मैं भाव की कमी को लेकर किसानो ने हंगामा किया

खरगोन / प्रदीप कुमार गांगले

जिला मुख्यालय पर पहली बार शुरू हुई डॉलर चना खरीदी जिसको लेकर बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री ने खूब किसानों से वाहवाही लूटी थी जो अब नाराजगी में बदल गई । किसानों ने भाव को लेकर मंगलवार को आनन्द नगर मंडी में डालर चना में भाव की कमी को लेकर हंगामा कर दिया। नाराज किसानों ने मन्डी गेट बंद कर प्रदर्शन किया जिससे कपास सहित अन्य वाहनों की कतारें परिसर में लग गई। दो घंटे तक खरीदी को बंद कर खरीदी प्रभावित रही हैं । मंडी सचिव ने किसानों के साथ चर्चा कर समझाईश का प्रयास भी दी लेकिन किसान इस बात से नाराज थे कि आश्वाशन कुछ ओर दिए गए थे । किसानों का कहना था इंदौर, धामनोद ओर करही मंडी में 9 हजार से 9500 रुपये भाव मे खरीदी हो रही जबकि खरगोन के व्यापारी महज 8 ओर साढ़े 8 हजार के भाव में खरीदी कर रहे। यह किसानों के साथ छल कपट मनमानी और किसानों का शोषण है। मुख्यालय पर खरीदी शुरू होने की खुशी व्यापारियों के मनमाने दाम पर खरीदी से काफूर हो गई है। मंडी सचिव ने पड़ोसी जिले ओर ब्लाको की मंडी भाव तलाशने के बाद व्यापारियों से चर्चा कर दोबारा खरीदी शुरू करे। इसके बाद किसानों को करीब 9 हजार रुपये प्रति क्विंटल के दाम मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular