HomeUncategorizedएमलाथा, बाड़ी व जेठवाय में बच्चों को वितरित की साइकिलें

एमलाथा, बाड़ी व जेठवाय में बच्चों को वितरित की साइकिलें

मप्र शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों एवं शासकीय हाई स्कूल में अध्ययनत छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 04 अक्टूबर को शासकीय माध्यमिक विद्यालय बाड़ी, हाईस्कूल जेठवाय एवं एमलाथा में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में साईकिलों का वितरण किया जा रहा है। साइकिल वितरण कार्य की निगरानी के लिए बीआरसी द्वारा अपने क्षेत्र की स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular