Homeमनोरंजनगरबा करने के 11 वचन, एमपी के पांडालों में हिंदूवादी संगठनों की...

गरबा करने के 11 वचन, एमपी के पांडालों में हिंदूवादी संगठनों की गाइडलाइन चर्चा में, फिल्मी संगीत और फोटो-वीडियो बैन…

गरबा करने के 11 वचन, एमपी के पांडालों में हिंदूवादी संगठनों की गाइडलाइन चर्चा में, फिल्मी संगीत और फोटो-वीडियो बैन...

11 नियमों का पालन खरगोन: मध्य प्रदेश में गरबा पंडालों को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कई कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। खरगोन और बड़वानी जैसे जिलों में वीएचपी और बजरंग दल जैसे संगठन गरबा आयोजकों को 11 नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं।

इन नियमों में सबसे ज़्यादा चर्चा गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की है। वीएचपी नेता मनोज वर्मा ने कहा कि हमने आयोजकों से कहा है कि दर्शकों से लेकर बाउंसर तक, किसी भी गैर-हिंदू को गरबा में शामिल नहीं होने देना चाहिए।

अश्लीलता से मुक्त हो आयोजन

उनका कहना है कि यह हिंदू धर्म का कार्यक्रम है और इसे अश्लीलता से मुक्त रखना चाहिए। संगठन सिर्फ़ भक्ति गीत बजाने, फ़िल्मी संगीत पर रोक लगाने और ड्रेस कोड लागू करने जैसे निर्देश भी दे रहे हैं।

बिना पहचान पत्र नो एंट्री की मांग

इतना ही नहीं, हर पंडाल में पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता खुद इसकी निगरानी करेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular