प्रदीप कुमार गांगले
115 स्वच्छता मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 24 सितंबर को जिला चिकित्सालय खरगोन में स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वच्छता कार्य से जुड़े स्वच्छता मित्रों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया ने बताया कि जिले के विकासखण्ड स्तर पर भी स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाएं जा रहे हैं।
यह शिविर सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान, नगर पालिका सीएमओ श्री एमआर निगवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. धीरेंद्र सोनी, डॉ. मयंक पाटीदार, डॉ. जितेश जायसवाल, डॉ. राहत खान, डॉ. अजीत मोरे द्वारा नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के कुल 115 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान शिविर में कई सफाई मित्रों को ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एलर्जी की समस्या पाई गई। जिनका उचित उपचार कर निःशुल्क दवाईयां देकर स्वस्थ जीवन की सलाह दी गई।