थाना न्यू आगरा और एएनटीएफ आगरा जोन यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी की दुनियां के दो बड़े मगरमच्छों को दबोचा,, पकड़े गए शातिर तस्करों के कब्जे से 1.2 किलोग्राम हीरोईन हुई बरामद एएनटीएफ यूनिट और डौकी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर शैलेन्द्र उर्फ शैलू पंडित निवासी अलीगढ़ और हरिओम धाकरे निवासी डौकी जिला आगरा को किया गिरफ्तार बरामद हीरोईन की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए,, टीम में एएनटीएफ आगरा जोन यूनिट के सीओ इरफान नासिर खांन और थाना प्रभारी डौकी धर्मेन्द्र भाटी समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे शामिल,,