HomeUncategorizedनहीं थम रहे खरगोन में सड़क हादसे

नहीं थम रहे खरगोन में सड़क हादसे

pradeep kumar gangle

जानवरों की तरह बस में ठूस ठूस कर ले जाते हे यात्रियों को

खरगोन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की संख्या कुल चार है।

हादसे के बाद बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर निकाला गया। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे और एएसपी मनोहरसिंह बारिया भी मौके के लिए रवाना हुए। यह हादसा सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे में हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि बस के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। उन्होंने बताया कि बस को सीधा करने के लिए जेसीबी की मदद ली गई और घायलों को बाहर निकाला गया।

इस हादसे में कई लोगों की जान बचाई जा सकी, लेकिन मृतकों की संख्या चार है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सेगाँव और खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया।

इस मामले में जब आरटीओ अधिकारी से बात करनी चाहि तो दूसरे जिले के अधिकारी का नाम लेकर पल्ला झाड़ लिया हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular