HomeUncategorizedनिमाड़ आंचल में सुख समृद्धि और तरक्की के लिए मां अहिल्या देवी...

निमाड़ आंचल में सुख समृद्धि और तरक्की के लिए मां अहिल्या देवी की आरती ।

नूतन नववर्ष 2025 सादगी से प्रवेश कराया गायत्री परिवार ने

खरगोन । निमाड़ मालवा पर एक छत्र राज करने वाली न्याय प्रिय माता अहिल्या देवी की खरगोन डीआरपी लाइन द्वार पर स्थित प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर सैकडो पुरुष महिलाओं बच्चो ने 2024 के अनुभव के साथ पूर्ण सात्विकता से 2025 का स्वागत किया जिसमें गायत्री परिवार ने मंत्रों से पूजन कर मां अहिल्या देवी की आरती की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार गांगले रहे । गायत्री परिवार से योगेशगायत्री परिवार से मोहन कुशवाह, मुकेश पाटीदार, संजय विष्णोले, संगीता विष्णोले, हरिओम गुप्ता,कन्हैया सोलंकी, लक्ष्मण कुमरावत,संगीता कुमरावत, पंकज सोनी आदि परिजन शामिल रहे,सचिन मोरे , जितेंद्र हिरवे, रविन्द्र कुमार, संजय रावल , आनंद बडोले संदीप गांगले, प्रवीण दुबे , अजय चौहान मिलिंद कुमार, कुमारी ओशी, विभा,मान्यता ने आरती का आनंद ले कर सात्विकता से नूतन नववर्ष में प्रवेश कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी इस दौरान पुलिस स्टाफ से जैतापुर चौकी प्रभारी करोसिया जी सहित पुलिस बल मौजूद हुआ ।

RELATED ARTICLES

Most Popular