HomeUncategorizedनुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को एचआईव्ही एड्स के प्रति किया...

नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को एचआईव्ही एड्स के प्रति किया जागरूक

प्रदीप कुमार गांगल

 जिला नोडल अधिकारी डॉ हर्ष महाजन द्वारा बताया गया कि जिला एड्स नियत्रंण समिति के तहत खरगोन में 12 अगस्त से 12 अक्टुबर तक सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। जिसका उद्देश्य जिले के लोगों को एचआईव्ही एड्स के प्रति जागरूक करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में 27 सितंबर से 03 अक्टुबर तक सम्पूर्ण जिले में नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोगों को एचआईव्ही एड्स के प्रति जागरूक किया जायेगा एवं बचाव के कारण व उसके इलाज के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसी तारतम्यम में 28 सितंबर को खरगोन के चार स्थानो बस स्टैंड, ओरंगपुरा, संजय नगर एवं जैतापुर में हेमलता जम्बो पार्टी एवं हरिष भट्ट लोककला दल द्वारा नुक्कड नाटकों का आयोजन कर लोगों को एचआईव्ही एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ हर्ष महाजन, श्री महेश चौहान, श्री उत्तम पाटीदार,  टीई परियोजना एवं नुक्कड नाटक की टीम उपस्थित रही।
RELATED ARTICLES

Most Popular