HomeUncategorizedपद्म श्री सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध गायक हेमंत चौहान ने रंग चढ़ा...

पद्म श्री सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध गायक हेमंत चौहान ने रंग चढ़ा दिया खरगोन में

प्रदीप कुमार गांगले

मोज़िला ग्रुप के विशेष आयोजन में शरद पूर्णिमा रंगारंग रही ।

खरगोन । देश सहित विदेशो में अपनी गुजराती गायकी से अपनी पहचान रखने वाले पद्म श्री सम्मानित हेमंत चौहान ने मोज़िला ग्रुप के अगुवाही में नक्षत्र होटल में अपनी प्रस्तुतियां दी , कार्यक्रम में हेमंत चौहान को सुनने भारी संख्या में भिड़ उमड़ पड़ी जेसे ही उनके गले से भजन की शुरुवात हुई , श्रोताओं में मानो एक गजब सा आत्मविश्वास उमड़ पड़ा बच्चे बूढ़े जवान जहां खड़े थे झूम उठे और गरबे करने लगे लगभग यह कार्यक्रम में भजनों का आनंद उत्सव आधी रात्रि चलता रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular