प्रदीप कुमार गांगले
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक जोन इंदौर (ग्रामीण) ने पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन मे आगामी त्योहारों की तैयारीयो का लिया जायजा, एसडीओपी व थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
- मीटिंग मे पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन खरगोन रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा व पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना रहे उपस्थित
- पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना ने जिले की वास्तुस्तिथि, संवेदनशील क्षेत्रों व त्यौहार के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी
- आईजी अनुराग के द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकालने, गुंडे बदमाशों पर विधिअनुसार कार्यवाही करने, पर्याप्त पुलिस बल लगाने, मोहल्ला मीटिंग लेने, नशे मे व तेज गति से वाहन चलाने व सोशल मीडिया पर भ्रमिक जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश
आगामी त्यौहारों होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, गुड़ीपड़वा एवं रमजान आदि को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन मे आगामी त्यौहार की तैयारीयो को लेकर मीटिंग ली गई अवसर पर कानून व्यवस्था ड्यूटी को अच्छी तरह से करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये । इस मीटिंग मे पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा भी अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा, ड्रोन कैमरा से निगरानी करने, डीजे पर प्रतिबंध रखने के बारे मे भी निर्देशित किया गया ।
मीटिंग मे सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा आईजी व डीआईजी महोदय का स्वागत किया गया व मौजूद अधिकारियों को जिले की वास्तुस्तिथि, थाने वार संवेदनशील क्षेत्रों व त्यौहार के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी व आयोजित कार्यक्रमों मे खरगोन पुलिस की तैयारियों से अवगत कराया गया व अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु बताया गया । आईजी महोदय व डीआईजी महोदय के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मीटिंग मे मौजूद समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारी से भी क्षेत्र मे संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व उनके सांप्रदायिक इतिहास के विषय पर विस्तृत चर्चा भी की गई ।