प्रदीप कुमार गांगले
खरगोन। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महा परिनिर्वाण दिवस के रूप मे मनाया गया। जैतापुर स्तिथ डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन मे सुबह 11 बजे समाज जन ने एकत्रित होकर बाबा साहेब कि के विचारों को समाज के अंतिम पगती में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने पर सभी समाज सेवियों ने रखा पुण्यतिथि कार्यक्रम मे राजेंद्र सिंह पंवार, भगवान बड़ोले, संजीव कुमार, विजय कोचले ,प्रदीप कुमार गाँगले, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, ने अपने विचार रखे और बाबा साहब के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान मुकेश रोकडे, नरेंद्र सोलंकी, खुशयाल जी अजय चौहान,संजय रावल, रविंद्र बछाने, नितिन रोकडे आदि ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बुद्ध वंदना कि गई।