प्रदीप कुमार गांगले
इंदौर-खंडवा राजमार्ग की सर्विस लेन की हालत इन दिनों काफी खराब है। बरसात की वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। यहां से वाहन निकलने में चालकों को परेशानी होती है। इसके चलते कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं।
मानसून की विदाई होने के बाद अब एनएचएआइ ने सर्विस लेन की मरम्मत करवाने पर जोर दिया है। इसके लिए निर्माण एजेंसी मेघा इंजीनियरिंग को जल्द ही गड्ढे भरने को कहा है। एजेंसी भी राजी हो चुकी है, जो रात में काम करेगी। फिलहाल निर्माण 18 अक्टूबर बाद शुरू किया जा सकता है।
ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर घरों पर गिरे
बता दें कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में राजमार्ग पर सुरंग की अप्रोच रोड बनाने के लिए ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उछलकर घरों पर गिरे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने एजेंसी कार्यालय पर तोड़फोड़ कर दी थी। इसके चलते एजेंसी ने दस दिन काम बंद रखा।
सड़क पर हो गए बड़े-बड़े गहरे गड्ढे
इस वजह से सर्विस लेन की मरम्मत नहीं हो सकी। इस बीच शहरभर में जोरदार बरसात होने से सड़क पर पानी जमा हो गया। इससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। तेजाजी नगर से सिमरोल के बीच सर्विस लेन पर करीब पांच से छह स्थानों पर सड़क की हालत काफी खराब है, जिसमें चमेली देवी कॉलेज, चौकी ढाणी में बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं। इनमें पानी भरा रहता है।
सड़क पर रहा है दिनभर ट्रैफिक
यहां से चालकों को सावधानी से वाहन निकालना पड़ता है। दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। मेघा इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश्वर राव का कहना है कि सर्विस लेन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। पांच से सात दिन में गड्ढों को भरकर डामरीकरण किया जाएगा। दिनभर सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है। रात में काम करने का विचार किया जा रहा है।