HomeUncategorizedविद्यार्थीयो नें धूमधाम सें मनाया फाग उत्सव

विद्यार्थीयो नें धूमधाम सें मनाया फाग उत्सव

जिला देवास संवाददाता राहुल शर्मा कि रिपोर्ट

स्थानीय सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर कांटाफोड़ में फाल्गुन माह की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फाग उत्सव बड़ी धूमधाम से विद्यालय में मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत उपाध्याय ने ज्ञान की देवी मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण किया और गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। भैया/ बहनों को होली दहन की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि जीवन से सभी नकारात्मक को जलाकर प्रेम, स्नेह आनंद और सोहार्द से भर दे। आपके परिवार में सुख शांति बनी रहे।रंगों का यह पर्व सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए ।इस शुभ अवसर पर सुगंधित गुलाल और फूलों से विद्यार्थीयो ने होली खेली। नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया और आचार्य /दीदी को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। इस आयोजन में आए अतिथि अभिभावक को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य/दीदी उपस्थिति थे।अंत में प्रसादी का वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular