कन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में 07 अक्टूबर को महिला एवं बाल विकास द्वारा शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता के लिए कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओ को विशेषज्ञों द्वारा अपने अपने विषय पर जानकारी प्रदान की गई। महिला सं संबंधित एक्ट/अधिनियम व नवीन कानून बीएन, बीएनएसएस पर चर्चा की गई। बेहतर मानसिक स्वास्थ्य से अवगत कराया गया। बालिकाओं को साईबर सिक्योरिटी सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर जागरूक किया गया। अंत में बालिकाओं द्वारा महाविद्यालय से महिला सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या, अजाक थाना प्रभारी मिश्रा, महिला सेल प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी अवास्या, मानसिक चिकित्सा अधिकारी रितेश गुर्जर, सुश्री रेखा त्रिवेदी एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनिल मोरे, समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।