श्री दुगयाना कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने वर्तमान कमेटी पर लगाऐ कथित तौर पर लगाए आरोप वर्तमान अध्यक्ष ने आरोपी को निराधार बतायामहासचिव के बारे 6 लाख रुपए की राशि बारे वर्तमान कमेटी लोगों के समक्ष रखें पूरी जानकारी

0
51


विशाल शर्मा पंजाब स्टेट हेड

श्री दुर्गायाणा कमेटी के पूर्व प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा ने कमेटी के वर्तमान पदाधिकारीयों पर कथित तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गत दिनों कमेटी की अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी कांता चावला ने महासचिव पर कथित तौर पर 6 लाख रुपए के हिसाब संबंधी जो पत्र जारी किया था उसे बारे वर्तमान अध्यक्ष स्थिति स्पष्ट करें कि इसमें सच्चाई क्या है ताकि लोगों को सही तथ्यों की जानकारी मिल सके इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि करीब 700 वर्ष पुरातन शीतला माता मंदिर में लगी प्रतिमा खंडित होने के बावजूद भी अभी भी पूजा अर्चना की जा रही है जो कि मर्यादा के विपरीत है
दूसरी तरफ कमेटी की प्रधान प्रोफेसर लक्ष्मी कांता चावला ने कहा कि पूर्व कमेटी प्रधान द्वारा लगाए गए अरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि पूर्व कमेटी के अध्यक्ष तथा नई कमेटी को मिल कर तीर्थ के विकास के संबंधी कार्य करना चाहिए जो भी कोई कमियां दिखाई देती है उसको मिल बैठकर दूर करने का प्रयास करना चाहिए
पूर्व प्रधान रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि महासचिव अरुण खन्ना ने प्रोफेसर लक्ष्मी कांता चावला ने एक पत्र जारी करके महासचिव अरुण खन्ना पर 6 लाख रुपए फंड के बारे लिखा था जिस बारे कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हम लक्ष्मीकांता चावला से पूछना चाहते हैं कि आपने अरुण खन्ना को बर्खास्त क्यों नहीं करती क्या प्रबंधन पर नियंत्रण नहीं है यदि वह प्रबंधन संभालने में सक्षम नहीं है और उनके महा सचिव से डरती हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए उनके ध्यान में यह बात भी आई है महासचिव खन्ना ने खुद ही पूछताछ की कमेटी बनाई थी जिसमें अपने आप को पाक साफ करार लिया था क्या प्रधान अपने कमेटी क्यों नहीं बनाई जा आपसे किसी ने पूछा ही नहीं यह भी देखने में आया है कि महासचिव वित्त सचिव से भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं कई बार महासचिव अध्यक्ष तथा वित्त सचिव की जानकारी के बिना धन निकाल लेते हैं इसमें कौन सच्चा है कौन झूठा है इसकी पूरी जांच लोगों को सामने लानी चाहिए उसे सनातन धर्म की बदनामी होती है उन्होंने यह भी कहा कि यह बातें संग के दबाव के कारण ही दब गई है यदि इस बारे जल्दी कोई जवाब ना आया तो वह इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को देंगे ताकि इस मामले की जांच करवाई जाएगी
माता शीतला मंदिर की मूर्तियां खंडित की हो रही हैपूजा
पूरा प्रधान शर्मा ने यह भी आरोप लगाया की शीतला माता मंदिर प्राचीन है पिछले डेढ़ वर्षो से मंदिर की प्रतिमा खंडित हुई है तथा खंडित के दौरान ही वहां पर पुजारी द्वारा पूजा अर्चना करवाई जा रही है इस वारे पुजारी भी वर्तमान कमेटी को अवगत करवा चुके हैं इसे भी मर्यादा बंद हो रही है परंतु वर्तमान कमेटी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रही तथा खंडित मूर्तियां की ही पूजा अर्चना करने में लगे हैं जबकि नियम यह है कि पहले पश्चात आप किया जाए तथा उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के साथ नई प्रतिमा को सुशोभित किया जाए इसके अलावा उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण मिष्ठान भंडार में आ रहे की संबंधी भी जांच करने की मांग उठाई उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर परिसर में अध्यक्ष द्वारा गाली संबंधी भी बोल लगाया है यह कौन गाली निकल रहा है इसका भी स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए इस अवसर पर महेश खन्ना सुरेंद्र विशिष्ट विपिन चोपड़ा इंजीनियर रमेश शर्मा राजीव जोशी राजीव सोनी राजकुमार श्याम सुंदर शर्मा विनोद कुमार राम मूर्ति शर्मा अशोक अरोड़ा तथा अन्य लोग शामिल थे
बॉक्स
क्या कहते हैं वर्तमान अध्यक्ष
कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी कांता चावला ने ने कहा कि 6 लाख रुपए की राशिसंबंधी जो बात सामने आई थी उसे बारे चाहे कोई भी गड़बड़ी सामने नहीं आई थी लेकिन पैसे निकालने का तरीका गलत था जो पैसा निकाला गया था वह इस उद्देश्य में लगाया गया था जिसके लिए निकाला गया था शीतला माता मंदिर में जिस खंडित मूर्ति के बारे में बात की जा रही हैं वह प्राण प्रतिष्ठा नहीं है वह सिर्फ मंदिर में लगी मूर्ति है प्राण प्रतिष्ठा वाली मूर्ति कोई भी खंडित नहीं है उन्होंने कहा कि यदि पूर्व अध्यक्ष शर्मा को किसी तरह की कोई कमी दिखाई देती है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं सभी को मिलकर तीर्थ का कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि जो बोर्ड लगाया गया है उसे उसे जो लोग गाली गलौज करते थे उन पर काफी अंकुश लगा है उन्होंने शर्मा पर जो की आयुर्वेदिक कॉलेज के अध्यक्ष है उसकी स्थिति को ठीक करने की बात भी कही उन्होंने कहा की आयुर्वेदिक कॉलेज के सभी बेड खाली पड़े होते हैं डॉक्टर बनने वाले किस तरह पढ़ाई करते हैं यह सोचना चाहिए इसके अलावा पहले संस्कृत कॉलेज किस तरह था आप उसके हालात कैसे हैं इसको देखना चाहिए
बॉक्स
वित्त सचिव विमल अरोड़ा ने कहा कि तीर्थ में किसी तरह का कोई भी धपला नहीं हुआ है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here