HomeUncategorizedसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगांवा में स्वच्छ्ता मित्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगांवा में स्वच्छ्ता मित्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

प्रदीप कुमार गांगले

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत गोगांवा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 28 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर गोगांवा में स्वच्छ्ता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत गोगावां की 43 ग्राम पंचायतों के 91 स्वच्छता मित्रों का पंजीयन कर उनका पूर्ण मेडिकल जांच, रक्त परीक्षण , नेत्र परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई। जनपद पंचायत गोगावां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंदर सिंह पटेल , खण्ड पंचायत अधिकारी श्री उदय पाटीदार, ब्लॉक समन्वयक देवेंद्र यादव, कैलाश पटेल ब्लॉक समन्वयक पैसा एक्ट, ललित यादव, आशीष मेहता, स्वच्छागृही रुपसिंह चौहान सचिव ग्राम पंचायत गोगावां के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी मंडलोई, बीई परसराम क्षेत्रे, बीएम आशीष पंवार, बीसीएम जितेंद्र पाटीदार, डॉक्टर रत्न परख, डॉक्टर एहमद रजा खां, नेत्र चिकित्सक आयुषी चारण, लेब टेक्नीशियन लखन मंडलोई, एएनएम श्रीमती पन्ना निर्गुडे, उमा मंडलोई, इन पी डब्ल्यू सचिन निराला, आरिफ खान आदि ने सम्पूर्ण शिविर में सेवाएं प्रदान की।

RELATED ARTICLES

Most Popular