HomeUncategorizedसिकल सेल ऐनिमिया और थेलेसेमिया पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

सिकल सेल ऐनिमिया और थेलेसेमिया पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सिलेंस मे प्राचार्य डॉ शैल जोशी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से सिकल सेल ऐनिमिया और थेलेसेमिया जागरुकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के वक्ता डॉ दिनेश चौधरी ने बताया कि सिकल सेल ऐनिमिया और थेलेसेमिया दोनों ही अनुवांशिक बिमारियां है। माता इन बिमारियों की वाहक होती है। यदि पिता को भी यह बिमारी है तो बच्चों मंे यह बिमारी अधिक गम्भीर होती है। इन बिमारियांे का सीधे तौर पर कोई ईलाज या कोई टीका उपलब्ध नहीं है। इन बिमारियों से केवल अच्छे खान-पान और शारीरिक व्यायाम द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाई जा सकती है।

डॉ चौधरी ने बताया कि इन बिमारियों से बचाव के लिए शासन अपने स्तर पर सकारात्मक प्रयास कर रही है। प्रत्येक नागरिक को अपनी मेडिकल कुंडली बनवानी चाहिये ताकि अपनी संतान मे किसी प्रकार की अनुवांशिक बिमारी ना हो। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ एनसीसी केडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी संतोष कुमार राठौड ने किया एवं आभार डॉ ओम्कार सिंह मेहता ने माना।
RELATED ARTICLES

Most Popular