अपने आराध्य देव को लगाया गुलाल, प्राप्त किया आशीर्वाद
खरगोन। शहर के अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में श्री सिद्धनाथ जी श्रृंगार मित्र मंडल द्वारा रविवार को होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 60 किलों विभिन्न रंगों के प्राकृतिक गुलाल व 40 किलों फूलों का उपयोग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और अपने आराध्य को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का श्रृंगार कर मंदिर पुजारी हरिश गोस्वामी द्वारा अपनी धर्मपत्नी गायत्री गोस्वामी के साथ महाआरती की। तत्पश्चात होली प्रारंभ हुई। श्रृंगार मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि होली का कार्यक्रम नंदी हाल में किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गुलाल लगाने के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली का सभी श्रद्धालुओं ने उत्साह से आनंद लिया और भक्ति गीतों पर झूमें। होली के दौरान श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम में श्री सिद्धनाथ जी श्रृंगार मित्र के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।