प्रदीप कुमार गांगले की रिपोर्ट
जनता की भागीदारी से नगर हो सकता है सफाई में अव्वल
देश में गांधी जी ने स्वतन्त्रता के पहले और मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले स्वच्छता को प्राथमिकता दी क्यों कि वे जानते थे कि स्वच्छता ही ऐसा मुद्दा है जो पूरे देश को एक साथ जोड़ सकता था। आज उसी का परिणाम है कि 75 करोड़ लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ गए। इंदौर महानगर लगातार स्वच्छता में सिरमौर है तो इसलिए कि अब इंदौर महानगर की जनता खुद स्वच्छता अभियान के साथ दिल से जुड़ चुकी है। बड़वाह में आयोजित स्वच्छता की बात अपनो के साथ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि किसी भी नगर को स्वच्छता में आगे बढ़ने के लिए जनता की भागीदारी, सफाई कर्मियों का सम्मान, ओर पब्लिक सर्विलांस की जरूरत है।
इस अवसर पर शिक्षाविद मुकेश गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता दो शब्दों से बना स्व ओर इच्छा। स्व का अर्थ होता है स्वयं
ओर इच्छिता का अर्थ होता हे इच्छा। जब स्व का बोध व्यापक रूप से होता है तो स्वाधीनता जैसे लक्ष्य प्राप्त हो सकते हैं तो जब स्व संकुचित होता है तो सदियों की गुलामी मिलती है। इसलिए यदि स्वच्छता में आगे बढ़ना है तो स्व का व्यापक बोध करना होगा। अर्थात खुद की जिम्मेदारी खुद को समझना होगी।
विधायक सचिन बिरला ने निमाड़ की ओर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव का स्वागत
करते हुए कहा कि बड़वाह उस इंदौर शहर की छाया में आगे बढ़ रहा है जो स्वच्छता में देश का मुकुट है। बड़वाह को स्वच्छता में अव्वल आना है तो खुद को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। मंचासिन सीआईएसएफ के कमांडेंट सारस्वत एवं एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने भी बड़वाह वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने का आव्हान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में नपा अध्यक्ष
राकेश गुप्ता, सीएमओ कुलदीप किन्शुक, स्वच्छता अधिकारी प्रकाश चित्ते तथा समस्त पार्षदों सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नगर के स्वच्छता अभियान में अपनी सेवाएं देने वाले अनेक सामाजिक संस्थाओं, स्वच्छता कर्मियों, स्वच्छता चैंपियनों, नगर पालिका कर्मचारियों का प्रमाण पत्र ओर शील्ड देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के पश्चात नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस संवाद के बाद मुझे पूरा विश्वास की बड़वाह के नागरिक खुद स्वच्छता के इस महाअभियान में भागीदार बनेंगे और जिस जनजागरण के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है उस लक्ष्य को बड़वाह नगर जरूर प्राप्त करेगा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं साथियों के द्वारा भी इंदौर के मेयर का स्वागत किया गया।