HomeUncategorized13 साल की बेटी को बेचने जा रहे पिता को पुलिस ने...

13 साल की बेटी को बेचने जा रहे पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार पैसे के लिए रिश्ता शर्मशार

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां तीन लोगों को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के केस में गिरफ्तार किया है। पता चला कि इनमें शामिल सगा पिता अपनी ही 13 साल की बेटी को 60 हजार में बेचने के लिए मुरादाबाद से संभल आया था। ये लोग संभल में बेटी के लिए ग्राहक ढूंढ़ रहे थे और ऑफर दे रहे थे कि खरीदने वाला शख्स बच्ची का जैसे चाहे इस्तेमाल कर सकता है। पुलिस ने बच्ची के पिता के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बनिया ठेर थाना क्षेत्र में कुछ लोग मुरादाबाद से आए हैं। ये एक बच्ची को 60 हजार रुपये में बेचने के लिए जगह-जगह घूम-घूमकर प्रयास कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि इस बच्ची का जिस तरह से उपयोग करना है कर सकते हैं।
एसपी ने बताया कि मुखबिर से मिली इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बताई जगह रेड की तो वहां तीन लोगों को हिरासत में लिया, उनके पास से एक 13 वर्षीय बच्ची बरामद की। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग बच्ची के पिता ही उसे 60 हजार रुपये में बेचना चाहता था। ये ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत अपराध है। इस प्रकरण में बच्ची के पिता मुरादाबाद के रहने वाले राजू पुत्र सुलाल और उसके साथ बबलू पुत्र लल्लू और दलाल कौशल शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular