एमवीडीए ने आधा दर्जन मकानों पर चलाया बुल्डोजर, स्थानीय लोगों ने किया कार्यवाही का विरोध

रिपोर्ट – मोहम्मद फारूक

वृंदावन। मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित आईटीआई कालेज के सामने बनी बलराम कालौनी में बिना मानचित्र के बने लगभग आधा दर्जन निर्माणाधीन मकानों को विकास प्राधिकरण द्वारा भारी पुलिसबल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान विप्रा अधिकारियों को कालौनी बासियो के विरोध का सामना करना पड़ा। हालाकि कई थानों की फोर्स होने के कारण कालोनी बासी विप्रा के बुलडोजर को नही रोक सके ।गुस्साए कालौनी बासियो का आरोप था की विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी नोटिस के उनके मकानों को ध्वस्त कराया गया है। गरीब लोगों ने जैसे तैसे पैसे एकत्रित कर अपना आसियाना सजाया।और प्रशासन ने उन्हें बेघर कर दिया। जब इस संबंध में मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने विप्रा अधिकारियों से जानकारी चाही तो वह पूरी तरह बचते नजर आए।
इस दौरान लगभग तीन से चार निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान वृंदावन कोतवाली के अलावा थाना जैंत,थाना जमुना पार, के अलावा अतिरिक्त पुलिस कर्मी व महिला पुलिस कर्मी भी मौजुद रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular