मेले में आवंटित दुकान ही होगी संचालित अन्यथा आवंटन होगा निरस्त- सीएमओ श्री निगवाल
खरगोन । नवग्रह मेला मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है, यह पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। ऐतिहासिक दृष्टि से नवग्रह मंदिर की स्थापना पेशवा वंश के एक राजा ने की थी, जो हर साल मंदिर में आने वाले लोगों को देखने आते थे, जिसके परिणामस्वरूप यहां छोटा सा धाम मेला लगता था। इस मेले का उद्देश्य व्यापारिक/आर्थिक नहीं है। नगर पालिका अधिकारी एमआर निगवाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार वर्ष 2025 के लिये भी पश्चिम निमाड के प्रसिध्द एतेहासिक श्री नवग्रह मेले का आयोजन 25 दिसम्बर 2024 से करने के लिए 21 नवम्बर को परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था। पारित निर्णय अनुसार 25 दिसम्बर 2024 को श्री नवग्रह मेले का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा।
नपा सीएमओ द्वारा बताया गया कि श्री नवग्रह मेले के आयोजन हेतु भूमि आवंटन 05 जनवरी 2025 तक मेला परिसर में किया जावेगा। इसके लिए व्यापारी अपनी दुकानों के आवंटन के लिए नियत समयावधि में अपनी दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन प्राप्त कर आवंटन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे समय पर मेला प्रारंभ हो सके। मेले में दुकान जिस आवेदक को आवंटित की गई है वे ही दुकान संचालित कर सकेगें। यदि किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा दुकान संचालित की जाना अथवा भूमि को अनाधिकृत रूप से हस्तांतरित किया जाना पाये जाने पर तत्काल आवंटन निरस्त किया जाकर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।
प्र.राजस्व अधिकारी महेश वर्मा द्वारा बताया गया कि मेला आयोजन हेतु आवश्यक कार्यों के अंतर्गत मेले में ले आउट डालने का कार्य भी भूमि पूजन के तत्काल बाद व्यापारियों को भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जावेगी। श्री नवग्रह मेला वाहन पार्किंग स्थल पर नवग्रह कारीडोर प्रस्तावित होने से इस वर्ष मेला वाहन पार्किंग व्यवस्था बैल बाजार के पास प्रस्तावित ले-आउट अनुसार रहेगी तथा मेला परिसर में कानून व्यवस्था के तहत संपूर्ण मेला परिसम में सी.सी.टी.व्ही कैमरों से निगरानी व नगर पालिका मेला कार्यालय के पास ही अस्थाई पुलिस चौकी (कार्यालय) स्थापित रहेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति छाया जोशी द्वारा समस्त व्यापारियों एवं नागरिको से अनुरोध किया है कि आपके अपने शहर खरगोन में आयोजित होने वाले इस मेले में निर्धारित अवधि में अपनी दुकानें एवं स्टाल आदि अधिक से अधिक संख्या में लगाई जाकर स्वयं व्यवसाय कर श्री नवग्रह मेला आयोजन को सफल बनावें।